बड़ी खबर

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का मार्ग-परिवर्तन

Spread the love

आसनसोल, 08 मार्च 2024 :पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर रंगिया मंडल के बैहाटा-चांगसारी सेक्शन में 07.03.2024 से दोहरा लाइन के चालू होने और 20.03.2024 को सीआरएस निरीक्षण के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग को निम्नानुसार परिवर्तित किया जाएगा :

न्यू बोंगाईगांव – गोलपारा टाउन – कामाख्या के जरिये मार्ग-परिवर्तन :

12551 एसएमवीटी बेंगलुरु – कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा 09.03.2024 और 16.03.2024 को होने वाली यात्रा) रंगिया जंक्शन के ठहराव को बाद देते हुए चलेगी।

15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा 11.03.2024 और 18.03.2024 को होने वाली यात्रा) रंगिया जंक्शन के ठहराव को बाद देते हुए चलेगी।

कामाख्या – गोलपाड़ा टाउन – न्यू बोंगाईगांव के जरिये मार्ग-परिवर्तन :

15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस (08.03.2024 और 15.03.2024 को होने वाली यात्रा) रंगिया जंक्शन के ठहराव को बाद देते हुए चलेगी।

15639 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस (यात्रा 19.03.2024 को होने वाली यात्रा) बामुनी गांव, बारपेटा रोड और रंगिया जंक्शन के ठहरावों को बाद देते हुए चलेगी।

12552 कामाख्या-एसएमवीटी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा 13.03.2024 और 20.03.2024 को होने वाली यात्रा) रंगिया जंक्शन के ठहराव को बाद देते हुए चलेगी।

यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *