आसनसोल:निशिकांत दुबे, सांसद ने बुधवार को देवघर रेलवे स्टेशन से एक नई ट्रेन 03414/03413 (उद्घाटन स्पेशल) देवघर-गोड्डा-देवघर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अपने अभिभाषण में सांसद निशिकांत दुबे ने इस नई ट्रेन सेवा के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह नई ट्रेन छात्रों और इसक्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को पूरा करेगी। 03786/03785 देवघर-गोड्डा-देवघर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन दवघर से चलेगी जिससे आम यात्रियों और आम लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, मुकेश कुमार मीना, मुख्य परियोजना प्रबंधक, गति शक्ति यूनिट/आसनसोल, आसनसोल रेलवे मंडल के अन्य शाखा अधिकारीगण और पदाधिकारीगण देवघर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।
Post Views: 496