राष्ट्रीय

इरफान अहमद को चेयरमैन संजय सिन्हा ने दी बड़ी जिम्मेदारी,नेशनल प्रेसीडेंट बने

Spread the love

नई दिल्ली:अद्दावर समाज सेवी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,माइनोरिटी मोर्चा मोहम्मद इरफान अहमद को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।उन्हें इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल का राष्ट्रीय अध्यक्ष (माइनोरिटी विंग) बनाया गया है।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित एक महत्वपूर्ण मीटिंग के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।इरफान अहमद ने खुशी जाहिर करते हुए इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस संस्था के लिए सौ प्रतिशत दूंगा और इसके माध्यम से लोगों की मदद करूंगा।संजय सिन्हा ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से हम लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक कर रहे हैं,ताकि वे अपने हक और हुकूक के लिए लड़ाई कर सकें।बड़े अफसोस की बात है कि आज भी लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं।हमारा मकसद ऐसे लोगों को ही जगाना है।ज्ञात हो कि इरफान अहमद जमीनी स्तर पर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वे दिलो जान से लगे हुए हैं।वे अन्य कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *