आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज दोपहर मे आसनसोल मे हुयी बारिश के कारण एन एस रोड इलाके मे एक शताब्दी प्राचीन घर भरभराकर गिर गया. इस घटना मे कोई हताहत तो नही हुया लेकिन मलबा नीचे खड़ी एक कार पर गिरने से कार को नुकसान पंहुचा.इस संदर्भ मे विमल जालान नामक एक शख्स ने बताया कि आज दो बजे के आसपास यह घर गिर गया.उन्होंने कहा कि यह काफी पुराना घर है. उन्होंने बताया कि इस इलाके मे इस एक घर के अलावा और भी कई पुराने जर्जर घर है जो कभी भी गिर सकते हैं .वहीं इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि पिछले कई सालों से निगम क्षेत्र मे लोगों को अपने पुराने घरों को खाली करने मरम्मत कराने का नोटिस दीया जा रहा है । निगम की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि अगर कोई परिवार खुद घर की मरम्मत करने मे असमर्थ है तो निगम की तरफ से मरम्मत की जाएगी.लेकिन इसके बावजूद लोग प्रशासन की बातो को संजीदगी से नही लेते.
