प्रादेशिक

भागलपुर:निर्वाचन को लेकर के डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love

भागलपुर,15 फरवरी:डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आगमाी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक मे जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अपेक्षित मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार कर लेने, मतदान दल के लिए सभी आवश्यक सामग्री की तैयारी कर लेने, आवश्यक वाहन का आकलन कर लेने तथा निर्वाचन से संबंधित निर्गत होने वाले सभी पत्रों का सॉफ्ट कॉपी तैयार कर लेने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती स्वेता कुमारी एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि स्टैंडिग कॉउन्सील, एम.सी.एम.सी. कोषांग का गठन कर लिया जाय। सेवा मतदाता के लिए वांछित फोल्डर तैयार कर ली जाय। प्रेक्षकों के आवासन, उनके लिए सीम सहित मोबाईल फोन व वांछित फोल्डर की तैयारी कर ली जाय। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की वलनरेबलीटी की मापी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के द्वारा कर ली जाय। पूर्व के चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तथा आगमी चुनाव में व्यवधान उपस्थित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध अपेक्षित कार्रवाई की जाय। एस.एस.टी./एफ.एस.टी. एवं फ्लाईंग स्कवाड का गठन कर लिया जाय। नाम निर्देशन हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं हेल्प डैक्स का गठन कर लिया जाय। मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चत न्यूनतम सुविधा उपलब्ध हो इसका सत्यापन सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कर लें। पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों को चिन्हित कर ली जाय। मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेन्टर के लिए वांछित आदेश की कॉपी तैयार कर ली जाय। कम्यूनिकेशन प्लान बी निर्वाचन बुकलेट की तैयारी प्रारंभ कर दी जाय। पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन स्थल का सत्यापन कर लेने तथा चुनावी सभा के लिए विधान सभावार मैदान को चिन्हित कर उसका आंकलन एवं सत्यापन कर लेने तथा एक- दो बड़े चुनावी मैदान भी महत्वपूर्ण चुनावी सभा के लिए चिन्हित कर लेने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया क आगामी चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की जानी है।डीएम नें प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का अधिग्रहण कर लेने, काउन्टिंग सुपरवाईजर को चिन्हित कर लेने, सभी मतदान केन्द्रों के लिए बी.ए.जी. को सक्रिय कर लेने को निर्देश दिये। उन्होंने हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए जीयो लोकेशन सहित मैदान चिन्हित कर लेने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सभी कोषांगों को अपने-अपने कोषांगों के आवश्यक आदेश पत्रों की तैयारी कर लेने का निर्देश दिये गये। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त निदेशक जन संपर्क
भागलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *