समाचार

AIMIM की टीम ने की अरमान अंसारी के घरवालों से मुलाकात,पुलिस और कानून से की न्याय की मांग

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राजनीतिक पार्टी AIMIM के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने आज बराकर में मृतक अरमान अंसारी के घरवालों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.पुलिस हिरासत में अरमान की मौत हो गई थी.टीम के सदस्यों ने घायल श्याम बाउरी के परिजनों से भी मुलाकात की और पुलिस व कानून से न्याय की मांग की.