आसनसोल,अंशुमान जायसवाल:अयोध्या श्री राम मंदिर मे स्थापित प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 6 दिन गुजर चुके हैं, इन 6 दिनों के पहले पुरे देश मे जो ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही थी ठीक वही लहर अब भी पुरे देश मे बरकरार है, जिसकी एक तस्वीर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सामने आई है, इन तस्वीरों मे आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 54 की रहने वाली 21 वर्षीय स्वेता प्रशाद रामलल्ला की एक अद्भुत पेंटिंग को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं और हों भी क्यों नही क्योंकि उन्होंने अपनी पेंटिंग के जरिए कुछ कार्य ही ऐसा कर दिया है.।जिस कार्य को देख आज हर कोई उनके द्वारा बनाई गई अद्भुत पेंटिंग का कायल हो गया है, स्वेता ने महज एक महीने मे अपने हांथों से सुंदर कांड के शब्दों का प्रयोग कर भगवान श्री राम, माता सीता और पवन पुत्र हनुमान की अद्भुत तस्वीर पेंटिंग की है,।स्वेता की अगर माने तो जबसे उन्होने सुना की अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम की मंदिर बनेगी और रामल्ला उस मंदिर मे स्थापित होंगे जिसके बाद से उसके मन मे यह सोंच उत्पन्न हुई की चाहे जो हो जाए वह रामल्ला की एक ऐसी तस्वीर बनाएंगी जो तस्वीर किसी ने नही बनाया हो।साथ मे उन्होने मन ही मन यह भी प्रभु श्री राम से कामना की है की उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग श्री राम मंदिर मे लगाई जाए, स्वेता ने श्री राम की भक्ति मे उनकी अनोखी पेंटिंग तो तैयार कर दी पर उसके सपने अब भी अधूरे हैं, वह हर रोज अपने माता पिता से यह कहती है की उसकी पेंटिंग अयोध्या श्री राम मंदिर मे कब लगेगी कौन लगवाएगा स्वेता के सवालों का जवाब ना तो उनकी माँ के पास होता है और ना ही उनके पिता बिजय प्रशाद के पास, बिजय पेसे से एक सिक्षक हैं, सिक्षक होने के नाते वह पूरी कोसिस करते हैं की उनको कोई ऐसा सक्स मिल जाए कोई ऐसा सूत्र और माध्यम मिल जाए जो उनकी बेटी के द्वारा बनाए गए इस अद्भुत पेंटिंग को अयोध्या श्री राम मंदिर मे लगवा दें।स्वेता की अगर माने तो उसने अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग को कई बार आसनसोल मे लगी प्रदर्शनीयों मे लगवाने का प्रयास किया पर उसका वो भी प्रयास कहीं ना कहीं विफल साबित हुआ, ऐसे मे स्वेता ने अपनी हिम्मत नही हारी और उसने अपने घर को एक चित्र प्रदर्शनी मे तब्दील कर दिया और कहीं हनुमान तो कहीं शिव तो कहीं श्री कृष्ण की पेंटिंग उनकी लीला के शब्दों से बना डाला।जैसे ही स्वेता के द्वारा बनाई गई इन पेंटिंगों के बारे मे भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी को चली वह स्वेता के घर पहुँच गए स्वेता के माता पिता से मिले स्वेता के द्वारा बनाई गई अद्भुत पेंटिंगो को देखा और उसे सम्मानित कर स्वेता और उसके परिजनों को अयोध्या श्री राम मंदिर मे स्थापित हुए रामल्ला के दर्शन से लेकर उसके द्वारा बनाई गई।सुंदर कांड के शब्दों से प्रभु श्री राम की पेंटिंग को अयोध्या श्री राम मंदिर मे लगवाने का आस्वासन दिया, उन्होने कहा की उन्होंने पेंटिंग तो कई देखे हैं पर इस तरह से सुंदर कांड के शब्दों द्वारा बनाया गया पेंटिंग पहली बार देखा जिसे देखा वह उस अद्भुत पेंटिंग के मोहित हो गए हैं और वह कोसिस करेंगे साथ मे वह अयोध्या श्री राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों व अपने वरिष्ट नेताओं से बात कर यह प्रयास भी करेंगे की स्वेता की पेंटिंग अयोध्या श्री राम लल्ला के मंदिर मे लगे।
Related Articles
पश्चिम बंगाल:ममता बनर्जी ने की घोषणा,अगले सप्ताह बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
Spread the loveकोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि ‘भीषण’ लू की स्थिति के मद्देनजर राज्य में अगले सप्ताह सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में […]
आसनसोल में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ की पांचवीं वर्षगांठ पर निकली जागरूकता रैली
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे सड़क पर यातायात को सुरक्षित करने के मकसद से सेफ ड्राईव सेव लाईफ नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी थी.आज उस योजना की पांचवी वर्षगांठ की पूर्वसंध्या के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक […]
दुर्गापुर:तृणमूल छात्र परिषद में आपसी संघर्ष,कई घायल;तनाव
Spread the loveतृणमूल छात्र परिषद में आपसी संघर्ष,कई घायल दुर्गापुर : माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज, उत्तल दुर्गापुर में तृणमूल छात्र परिषद में टकराव, कई लोग घायल हो गये l सूत्रों के अनुसार पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल जिला उपाध्यक्ष इमरान खान का दुर्गापुर के माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद पर कब्जा है l दुर्गापुर […]