समाचार

चिरेका रेलवे परमानेंट श्रमिक यूनियन ने किया झंडोत्तोलन

Spread the love

चित्तरंजन:चित्तरंजन के एरिय फोर स्थित चिरेका रेलवे परमानेंट श्रमिक यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को देश के 75वीं गणतंत्र दिवस पर राष्ट्राभिनंदन किया गया। यूनियन के अध्यक्ष समीर मल्लिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर उन्होंने कहा, जिस संविधान को बनने में पूरे दो साल ग्यारह महीने और अठारह दिन का समय लगा हो और जिसकी आत्मा अनेकता में एकता को समेटे हुए पूरी ईमानदारी से धर्मनिरपेक्ष हो, ऐसा संविधान पूरे विश्व में एकलौता है।

उन्होंने कहा हम सब को संविधान की इस विशेषता को समर्पित भावना से संजो कर रखना हम-सब का पहला कर्तव्य हैऔर इस कर्तव्य को पूरी दक्षता के साथ हमें निभाना होगा।भाजपा के ओबीसी जिला अध्यक्ष कुस कुमार सोनार ने एकजुट होकर इस दायित्व को निभाने की शपथ लेने पर जोर दिया। यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद तथा अशोक प्रसाद ने भी अपने विचार साझा किए।
मौके पर कवि पारो शैवलिनी ने अपने खास अंदाज में काव्य पाठ करते हुए कहा, हमारे देश में भाषा अलग-अलग है,पर दिल में बसता हिन्दुस्तान है, हम-सब हैं भारतवासी, हिन्दुस्तान हमारी शान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *