बड़ी खबर

ऐ मेरे वतन के लोगों…. गीत पर खड़े होकर श्रोताओं ने पूजा को दी शाबाशी

Spread the love

चित्तरंजन:चित्तरंजन के एरिय फोर कम्युनिटी हॉल में देश की ७५वीं गणतंत्र दिवस कीे पूर्व संध्या पर देर शाम आयोजित द्विभाषी कविता पाठ सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उस समय हाल में उपस्थित सभी श्रोता उठकर खड़े हो गए और इस गीत को मंच पर प्रस्तुत करने वाली गायिका पूजा को शाबाशी दी। इसके बाद पूजा ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए और खूब तालियां बटोरी।चित्तरंजन की एकमात्र हिन्दी संस्था किसलय ने इस अवसर पर द्विभाषी कविता पाठ सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर बंगलाभासी कवि विराज गांगुली, बासुदेव मंडल, प्रदीप बनर्जी, ज्योत्स्ना मंडल समेत हिन्दी भाषी कवि देवेन्द्र शर्मा ने अपनी – अपनी कविताओं का पाठ किया। कवि पारो शैवलिनी ने स्वरचित कविता दहेज हटाओ बेटी बचाओ के माध्यम से समाज के लोगों में इस कुरीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। मौके पर संस्था के अध्यक्ष कुमार विपुल, उपाध्यक्ष दर्शन लाल प्रभाकर, कोषाध्यक्ष गौरी देवी ने लोगों से संस्था से जसा आह्वान किया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि प्रदीप बनर्जी ने उपस्थित लोगों से समाज की दिशा और दशा दोऩो को सुधारने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *