राष्ट्रीय

ईसीएल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस,जवानों ने दी सलामी

Spread the love

आसनसोल:ईसीएल मुख्यालय, संक्तोड़िया में 26 जनवरी, 2024 को देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान की गूँज में तिरंगे को सलामी देते हुए किया गया।इसके उपरांत सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा बल द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिसका मुख्य अतिथि श्री समीरन दत्ता ने निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली। तत्पश्चात, श्री समीरन दत्ता ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि ईसीएल राष्ट्र की सतत संवर्धित ऊर्जा आवश्यताओं को पूर्ण करने के लिए ऊर्जा के वृहत्तम स्रोत कोयला के उत्पादन में नित्य वृद्धि करते रहने के लिए संकल्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सतत विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और अपनी कॉर्पोरेट पर्यावरण नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध, ईसीएल हमेशा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करता है। उनके उद्बोधन के पश्चात देश में शांति, समृद्धि, देश प्रेम की भावना, निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहने के संकल्प का संदेश देते केसरिया, सफेद और हरे रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया। मुख्यालय की भांति ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया lइस अवसर पर निदेशक(वित्त) मो अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना श्री नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी संचालन श्री नीलाद्रि राय, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मुकेश कुमार मिश्रा के साथ ईसीएल के स्वतंत्र निदेशक श्री शिव तपस्या पासवान, स्वतंत्र निदेशक श्रीमती धर्मशिला गुप्ता, स्वतंत्र निदेशक श्री शिव नारायण पांडे भी उपस्थिति थे। साथ ही श्रमिक संघों के प्रतिनिधिगण, विभागीय प्रधान एवं ईसीएल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

5 Replies to “ईसीएल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस,जवानों ने दी सलामी

  1. Have you ever thought about publishing an e-book or guest authoring on other websites? I have a blog based on the same subjects you discuss and would really like to have you share some stories/information I know my viewers would value your work If you are even remotely interested, feel free to shoot me an e mail

  2. Your ideas absolutely shows this site could easily be one of the bests in its niche. Drop by my website QH6 for some fresh takes about Airport Transfer. Also, I look forward to your new updates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *