बर्दवान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में चोट लगी है। ममता बनर्जी को चोट वर्धमान से कोलकाता लौटते वक्त लगी। मुख्यमंत्री को यह चोट उस वक्त लगी जब उनके काफिले की कार एक्सीडेंट का शिकार हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री के सिर में चोट आई। ममता बनर्जी राज्य के पूर्वी और पश्विमी बर्दवान जिले में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। जानकारी में सामने आया है कि बारिश के चलते ममता बनर्जी सड़क के रास्ते कोलकाता लौट रही थीं। रास्ते में विजबिलिटी कम होने और फॉग के कारण यह दुर्घटना हुई। कार के ब्रेक लगाने पर मुख्यमंत्री को सिर में चोट लगी। मुख्यमंत्री को यह चोट सिर में माथे की तरफ लगी।
