राष्ट्रीय

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भक्तिमय माहौल में विधायक गोपाल शर्मा ने किया अयोध्या प्रस्थान

Spread the love

 जयपुर:सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को अयोध्या रवाना हुए। रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में सक्रिय रहे शर्मा को अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। रविवार सुबह शर्मा सोडाला स्थित पेट्रोल पंप वाली बालाजी के दर्शन करने पहुंचे। यहां गोपाल शर्मा समर्थक राम दरबार रथ और मंच बनाकर शर्मा को अयोध्या प्रस्थान के लिए भव्य विदाई देने पहुंचे। ढोल नगाड़ों के साथ शर्मा का जबरदस्त स्वागत किया गया। जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज उठा। ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने जा रहे अपने जनप्रतिनिधि को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में सिविल लाइंस क्षेत्र के नागरिक जुटे और फूल मालाओं के साथ शुभकामनाएं दी। शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और जय श्री राम का उद्घोष करवाया। इस दौरान अयोध्या आंदोलन में शर्मा की भूमिका को दर्शाती पुस्तिका ‘नमस्तुभ्यं’ का लोकार्पण किया गया। इसके बाद शर्मा के समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठाकर मंच से गाड़ी तक पहुंचाया। कार्यकर्ता शर्मा को एयरपोर्ट तक छोड़ने गए। वहां भी जय श्रीराम के नारे लगाए गए। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने भी शर्मा को बधाई दी और उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *