बड़ी खबर

Asansol : डीआरएम ने किया आसनसोल यार्ड का निरीक्षण

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  चेतना नंद सिंह ने आज  आसनसोल मंडल के आसनसोल यार्ड का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने आसनसोल यार्ड की लाइन नं. 2 के डाउन डिपार्चर(प्रस्थान) का निरीक्षण किया।  श्री सिंह ने आसनसोल यार्ड में मालगाड़ियों की स्थिरता के लिए अपनाई जा रही संरक्षा पद्धति का निरीक्षण किया।  श्री सिंह ने आसनसोल स्टेशन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया जहां यात्रियों और जनता दोनों के लिए मूत्रालय और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने इन इकाइयों के उचित रखरखाव के लिए संबंधित प्राधिकारी को सलाह दी। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नामित शाखा अधिकारीगण एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।