प्रादेशिक

भागलपुर: 69 उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का किया गया आयोजन

Spread the love

भागलपुर:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला अन्तर्गत कुल 69 उच्च/उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विभागों से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इसी क्रम में श्री संजय कुमार सिंह, (भा.प्र.से.) आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के अध्यक्षता में राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पहल पर राज्यभर में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/किये जा रहे कार्यों के संबंध में आम नागरिकों जानकारी देने के उद्देश्य से उच्च विद्यालयों एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के हितार्थ विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसका लाभ लेने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विद्यालय प्रबंधन में सुधार हेतु किये जा रहे निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है । उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के फलस्वरूप बच्चियों में शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ा है एवं तदनुसार जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उनकी भागीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। अभिभावक का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चो का निरन्तर मार्गदर्शन करें ताकि उनका समेकित विकास हो और वे राज्य/राष्ट्रय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें। प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने कहा कि सरकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सभी विकास सतत् प्रयासरत हैं, फिर भी यदि योजना का लाभ मिलने में कोई समस्या हो इस संबंध में अविलम्ब जिला प्रशासन को अवगत करायें, जिला प्रशासन वर्णित समस्या निवारण हेतु ठोस कार्रवाई करेगा। प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने उक्त अवसर पर कार्यक्रम स्थल राजकीय बालिका उच्च विधालय परिसर उपस्थित छात्राओं से पढ़ाई लिखाई के संबंध में बातचीत की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

उक्त अवसर पर श्री सुब्रत कुमार सेन, (भा.प्र.से.) जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में जिला अन्तर्गत कुल 284 उच्च/उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक 22 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगा। विभिन्न विभागों विशेषकर शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित छात्र/छात्राओं के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में आम नागरिक को जागरूक करना शिक्षा संवाद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार परिलक्षित हुआ है, विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। बालिकाओं का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ा है। शिक्षा के प्रति बढ़ते रूझान/रूचि/समर्पण एवं राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में एक तिहाई आरक्षण के फलस्वरूप विभिन्न सरकारी नौकरियों एवं जीवन के अन्य क्षेत्र में महिलाओं की निरंतर बढ़ती भागीदारी महिला सशक्तिरण को दर्शाता है। बालिकाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने, सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का अवसर प्रदान करने, परिवार एवं समाज में उनका आर्थिक योगदान बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना संचालित है। जिसके अन्तर्गत कन्या के जन्म पर दो हजार रूपये, कन्या के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं आधार पंजीयन कराने पर एक हजार रूपये, कन्या के दो वर्ष पूर्ण होने पर (टीकारण उपरान्त) दो हजार रूपये, प्रति वर्ष वर्ग 01 एवं 02 (पोशाक) 600 रूपये, वर्ग 03 एवं 05 (पोशाक) 700 रूपये, वर्ग 06 एवं 08 (पोशाक) 1000 रूपये, वर्ग 09 एवं 12 (पोशाक) 1500 रूपये, इन्टरमीटिएट उत्तीर्ण होने पर पचीस हजार रूपये (अविवाहित), स्नातक उत्तीर्ण होने पर पचास हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ के अन्तर्गत संचालित बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उतीर्ण विद्यार्थियों को उच्चत्तर शिक्षा हेतु न्यूनतम् ब्याज दर पर चार लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है। भागलपुर जिला में उक्त वर्णित योजना अन्तर्गत अभितक कुल – 8028 क्रेडिट कार्ड निर्गत किये गये हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अन्तर्गत लाभान्वितों की संख्या 71274 है। उन्होने कहा कि शैक्षणिक प्रबंधन में सुधार हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। छात्रों की बढ़ती उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्ग कक्ष की आवश्यकता पूरा करने के लिए 65 विद्यालयों में प्रीफैब संरचना का निर्माण किया गया है। जिले के 285 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन बिहार योजना अन्तर्गत स्मार्ट कक्षा संचालित है। मिशन दक्ष के अन्तर्गत समेकित रूप से कक्षा 03 से 08 में अध्यनरत कुल 70388 वैसे बच्चे चिन्हित किये गये हैं जो पढ़ाई में कमजोर हैं एवं तदनुसार उनके लिए विशेष कक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सरकारी नौकरी हेतु व्यापक अवसर पर उपलब्ध है। बी.पी.एस.सी. द्वारा लगभग दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति एवं अन्य विभागों द्वारा निरंतर रिक्तियों का प्रकाशन इसका प्रमाण है। विधार्थियों लगन/निष्ठा से से पढ़ाई कराना चाहिए ताकि वे उपलब्ध रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकें।उक्त कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्कूल,भागलपुर में भी शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिलांतर्गत कुल 69 उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद का आयोजन विभिन्न विभागों से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ आदि के अध्यक्षता में किया गया।

One Reply to “भागलपुर: 69 उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का किया गया आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *