कोलकाता::: बंगाल में डीएसपी और एसीपी रैंक के 116 अधिकारियों का तबादला किया गया है। ज्ञात हो कि एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों के अभी तबादले का आदेश जारी किया गया है। राज्य पुलिस के 116 डीएसपी या एसीपी स्तर के अधिकारियों का फेर बदल किया गया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के भी कई अधिकारी इधर से उधर हुए हैं।एसीपी तथागत पांडे, तौहिद अनवर और सुकांत बनर्जी का तबादला कमिश्नरेट से बाहर हो गया है। तथागत पांडे बैरकपुर, सुकांत बनर्जी पुरुलिया और तौहिद अनवर बीरभूम गए हैं। बैरकपुर से सुबीर राय और सोमदेव बंदोपाध्याय आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में आए हैं। बसीरहाट से सानंद गोस्वामी एडीपीसी में आई हैं।गौरतलब है कि इस से पहले आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के कुछ थानेदारों का तबादला भी हो चुका है।अब डीएसपी और एसीपी रैंक्के अधिकारियों का तबादला हुआ है।

Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.