समाचार

राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण

Spread the love

आसनसोल:सीतारामपुर वार्ड 18 के सताइस और अठाईस बुथ में बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे से अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण देने का कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छत वितरण किया गया। विदित हो एक जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के विभिन्न राज्यों के गली मुहल्लो व क्षेत्रों में आगामी, पौष शुक्ल, द्वादशी, बिक्रम संवत् २०८० ,सोमवार २२ जनवरी, के शुभदिन ,प्रभु श्रीराम के बाल रुप नूतन विग्रह को,श्रीराम जन्मभूमि प्रसन्न रहे ।नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण – प्रतिष्ठा की जायेगी। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर सीतारामपुर वार्ड नंबर 18 के बुथ संख्या 27 , 28 के अपर बाजार,स्टेशन रोड और बुथ संख्या 28 के अपर बाजार टैगोर इन्स्टीट्यूट ग्राउंड से माइनिंग तक लगभग दो सौ की संख्या में महिलाएं और पुरुष बच्चे गाजे बाजे झांकी के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर घर घर में निमंत्रण पत्र अक्षत व श्रीराम मंदिर का आकर्षक छवि देकर आमंत्रित किया गया।आगामी 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान के साथ दीप प्रज्वलित कर दिपावली मनाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया।इस मौके पर सोमेन चक्रवर्ती,निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, सुरेश अग्रवाल,पार्षद अमित तुलसियान,, सुभाष टिबरेवाल, अनिल साव,संजय गुप्ता, विश्वनाथ संघाई, अरुण संघाई, सुशील संघाई,वरुण टिबडेवाल,उमंग टिबडेवाल,संजय राय, राजेन्द्र अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मातृशक्ति में अनीता अग्रवाल, रीता सिन्हा, विनीता अग्रवाल, सुजाता गुप्ता,सरिता टिबडेवाल,निशा टिबडेवाल,पूजा केशरी,और भी काफी महिलाएं उपस्थित होकर निमंत्रण और प्रचार अभियान को सफल बनाया।

52 Replies to “राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *