बड़ी खबर

आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर्स और थानेदारों का हुआ तबादला

Spread the love

:आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत कार्यरत ओसी सहित 34 एसआई का तबादला हो गया है।एडीपीसी सूत्र के मुताबिक यह रूटीन तबादला है।ज्ञात हो कि हीरापुर के ओसी प्रोसेनजीत राय को दुर्गापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है,जबकि दुर्गापुर के थानेदार सोमेंद्र सिंह ठाकुर हीरापुर के थानेदार बनाए गए हैं। गौरतलब है कि ठाकुर इससे पहले भी हीरापुर थाने के प्रभारी रह चुके हैं।पांडेश्वर के थानेदार रविंद्र नाथ दोलुई को पंजाबी मोड फाड़ी और राहुल देव मंडल को पांडेश्वर का थानेदार बनाया गया है।पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी मानव घोष को दुर्गापुर एनटीएस थाने का थानेदार बनाया गया है। आसनसोल महिला थाने की थानेदार पियाली जाना को कांकसा भेज दिया गया है। श्रीपुर फाड़ी प्रभारी रियाजुद्दीन को बिधाननगर फाड़ी भेजा गया है। मोइनुल हक को उखड़ा ओपी और नसरीन सुल्तान को रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी का भी तबादला किया गया है। ज्ञात हो कि 34 सब इंस्पेक्टर इधर-उधर किए गए हैं।जल्दी ही ये अधिकारी नए स्थान पर चार्ज ले लेंगे।