राष्ट्रीय

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- जिन्होंने गलत किया, उन्हें परिणाम भुगतना होगा

Spread the love

रांची: के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कुछ गलत किया है, उन्हें परिणाम भुगतना होगा. कानून-व्यवस्था पर राजभवन की नजर है. दरअसल, राज्यपाल मंगलवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था दुर्भाग्य से बिगड़ रहा है. यह बहुत दर्दनाक है. बता दें कि राज्यपाल तमिलनाडू के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के अनुसार वे 8 जनवरी तक वापस रांची लौटेंगे.राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज भवन में आयोजित एक भारत-श्रेष्ठ भारत के को लेकर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए इस कार्यक्रम के तहत हमारे देश के एक क्षेत्र के युवा दूसरे क्षेत्र की संस्कृति से अवगत हो रहे हैं, एवं आपस में संवाद कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भाषाएं, खान-पान, रीति रिवाज, परम्पराएं इत्यादि अलग-अलग हैं, लेकिन हमारे देश में विविधता में एकता है, जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इस कार्यक्रम के तहत देश के युवा इसको भी आत्मसात कर रहे हैं.राज्यपाल ने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते हैं, भविष्य के निर्माता होते हैं. युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर एवं संयमित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े. इससे आपकी प्रगति होगी और देश की भी प्रगति होगी. प्रगति के लिए मन से नकारात्मक भाव निकालना आवश्यक है।अपने ज्ञान का सकारात्मक उपयोग करें. जीवन में असफलता भी आती है, लेकिन असफलता और अवसाद से आगे बढ़कर हमें लगातार कार्य करने की जरूरत है. राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में एनआईटी कुरुक्षेत्र, हरियाणा और आईआईआईटी, रांची से आए प्रध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

One Reply to “राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- जिन्होंने गलत किया, उन्हें परिणाम भुगतना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *