राष्ट्रीय

जयपुर:22 जनवरी को मांस और शराब की दुकानें रहें बंद: विधायक गोपाल शर्मा

Spread the love

जयपुर: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिवस 22 जनवरी को बीजेपी के सिविल लाइन्स से विधायक गोपाल शर्मा ने मांस और शराब की दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। साथ ही जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज महापौर से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया है।विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह दिन देश की राष्ट्रीय एकता, आस्था से जुड़ा हुआ विशेष दिन है। इस मौके पर देशभर में उत्सव का माहौल होगा ऐसे में शराब और मांस की दुकानें बंद रखी जानी चाहिए।राज्य में शुष्क दिवस (ड्राई डे) के तौर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।इससे पहले जयपुर हेरिटेज नगर निगम की बैठक में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अवैध मांस की दुकानों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। तुरंत बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर ताला लगाया जाए। एक माह में यह काम पूरा हो जाना चाहिए।जयपुर शहर की सड़कें गंगा जैसी हैं। इन पर अतिक्रमण व इनकी साफ सफाई न होना मंजूर नहीं है। अतिक्रमण में कोई पक्षपात मंजूर नहीं होगा।उधर महापौर मुनेश गुर्जर से गोपाल शर्मा ने 22 जनवरी को शराब व मांस की दुकानें बदं रखवाने का आग्रह किया जिसपरमहापौर ने तुरंत सहमति दी व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *