प्रादेशिक

आसनसोल:तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम,केक काटे गए

Spread the love

आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला तृणमूल की ओर से राहा लेन  टीएमसी  कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तथा पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, उप मेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, राजेश तिवारी , एमएमआईसी गुरदास चटर्जी अधीर गुप्ता मुकेश झा सहित तमाम पार्षदगण उपस्थित थे।संयुक्त रूप से टीएमसी का ध्वजारोहण किया इस मौके पर यहां शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए गए तथा केक काटा गया इसके साथ ही यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने ने संयुक्त रूप से जागो बांग्ला के एक स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया । कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि वाम फ्रंट के 34 वर्षों के शासन को ममता बनर्जी के नेतृत्व में उखाड़ फेंका था आज पूरे देश में लोग भाजपा सरकार से त्राहि त्राहि कर रहे हैं ऐसे में एक बार फिर से ममता बनर्जी उनके कंधों पर देश को बचाने की जिम्मेदारी आ पड़ी है।वह जरूर अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगी क्योंकि पूरे देश में ममता बनर्जी ही एकमात्र ऐसी नेत्री हैं जो इस जिम्मेदारी को निभा सकती हैं । उन्होंने कहा कि काजी नज़रुल इस्लाम ने कहा था कि जब देश पर संकट आता है तब जो कमान संभालते हैं वह यह नहीं देखते कि संकट हिंदू पर आया है या मुसलमान पर वह यह देखते हैं कि संकट इंसान पर आया है आज एक बार फिर देश पर संकट आया है और ऐसे में ममता बनर्जी ही वह नेता है जो देश की कमान संभाल सकती हैं क्योंकि वह भी यह नहीं देखती कि कौन हिंदू है या कौन मुसलमान वह सब को इंसान समझती हैं और सबके उद्धार के लिए प्रयास करती हैं उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल की जनता ने टीएमसी प्रत्याशी को 3 लाख से ज्यादा वोटो से जिताया था आने वाले लोकसभा चुनाव में और भी बड़े अंतर से टीएमसी प्रत्याशी को जीत दिलवाने के लिए अभी से पुरजोर कोशिश करनी होगी ।