खेल

रानीगंज:सियारसोल गोलबागान मैदान में बच्चों के एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Spread the love

रानीगंज:सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शीतकालीन खेलों के पहले दिन आज सियारसोल गोलबागान मैदान में बच्चों के एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कार, संगठन के सलाहकार बोर्ड के सदस्य शशांक शेखर कांजीलाल, संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनंद मुखज्जी ने सौंपे।सचिव हृदयलाल चटर्जी, खेल सचिव जयप्रकाश बाउरी, बच्चों के अनुभाग के सचिव मौलेन्दु बनर्जी, पूर्व खेल सचिव और पूर्व खिलाड़ी विश्वजीत सरमादर , तुषार चटर्जी, आदित्य मुखज्जी भी रहे मौजूद।