आसनसोल, 29 दिसंबर 2023:पूर्व रेलवे के अन्तर्गत आसनसोल मंडल के कर्मचारियों द्वारा फील्ड स्तर पर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को पहचानने और मान्यता प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह “मंडल गौरव पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। नवंबर-2023 माह के लिए वाणिज्यिक विभाग के अविनाश कुमार, मुख्य वाणिज्यिक लिपिक/आसनसोल को मंडल गौरव समिति द्वारा मंडल गौरव पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिन्हें चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने 29.12.2023 को यह पुरस्कार प्रदान किया।अविनाश कुमार, मुख्य वाणिज्यिक लिपिक/आसनसोल ने 01.10.2023 को ड्यूटी के दौरान ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर लिक्विड चॉकलेट वाले छह बोरी बंडलों वाली एक खेप को बुक किया और इसी क्रम में श्री कुमार पर बुक की गई सामग्री को तुरंत भेजने के लिए दबाव डाला गया। ग्राहक के जाने के बाद बुक की गई घोषित सामग्री पार्टी के कथन से भिन्न हो सकती है, इस संदेह पर, श्री कुमार ने तुरंत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया। आरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में ग्राहक को पेशी के लिए बुलाया गया लेकिन ग्राहक ने अपनी पेशी को लेकर बार-बार बहाने बनाने लगा। ग्राहक की अनपेक्षित प्रतिक्रिया के कारण सामग्रियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। सभी छह बोरी बंडलों को खोलने पर 572 डिब्बे “हेवर्ड्स 5000” बीयर के मिले। कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए सभी डिब्बे जब्त कर लिए गए। श्री अविनाश की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण मंडल ने शराब की खेप भेजने में मिलीभगत को रोका और मंडल की छवि को सुरक्षित रखा। अविनाश कुमार, मुख्य वाणिज्यिक लिपिक/आसनसोल द्वारा किए गए उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों को पहचान देने के लिए उन्हें नवंबर-2023 महीने के लिए गौरव मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Related Articles
कुल्टी:श्री श्याम स्नेह मंडल का 17वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव धूम-धाम के साथ हुआ संपन्न
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया: श्री श्याम स्नेह मंडल,(कुल्टी) का 17वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव गुरुवार को कुल्टी क्लब ग्राउंड में मनाया गया।श्री श्याम स्नेह मंडल संस्था के सदस्य जय किशन अग्रवाल व राजेंद्र पोद्दार ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री श्याम स्नेह मंडल व मारवाड़ी युवा मंच शाखा कुल्टी की ओर से रक्तदान शिविर […]
छठ पूजा पर किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक,पूरी जानकारी
Spread the loveनई दिल्ली/कोलकाता: नवंबर के पहले हफ्ते में दिवाली की वजह से बैंकों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस माह के दूसरे हफ्ते में भी 5 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में इस महीने कुल 17 दिन बैंकों में छुट्टियां है।10 नवंबर को छठ पूजा पर यूपी, बिहार,पश्चिम बंगाल और झारखंड में […]
कोरोना से हुई मौत पर मुआवजा तय,आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
Spread the loveनई दिल्ली:कोरोना से हुई मौत के लिए मुआवजा तय कर दिया गया है.राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (NDMA) ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है.हर मौत के लिए परिवार को 50 हजार रुपएका मुआवजा मिलेगा. यह पैसा राज्यों के आपदा प्रबंधन कोष से मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने न्यूनतम मुआवजे पर गाइडलाइन […]