बड़ी खबर

ब्लास्टिंग की घटना से ईसीएल कर्मियों में भय का माहौल

Spread the love

कुल्टी:ईसीएल के सालानपुर अंतर्गत बंजिमारी कोलयरी ओपन ओसीपी में अचानक कुछ दिन से ब्लास्टिंग की घटना से ईसीएल कर्मी में भय का माहौल बना गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेको कंपनी को ओपन ओसीपी को चलाने का जिम्मा दिया गया है। बंजिमारी कोलयरी सालानपुर एरिया का एक महत्वपूर्ण कोलयरी है। यहाँ पर अच्छे गुणवत्ता वाले कोयला का एक बड़ा ओपन खदान है। मिली जानकारी के अनुसार ओपन ओसीपी में रीपर मशिन से कोयला काटने को कहा गया है। बिना बॉस्टिंग वाले सुव्यवस्थित मशिन का उपयोग किया जाने वाले से कोयला निकालने को कहा गया है। परतुं देखा गया है कि रात्रि के समय बोरिंग टेस्टिंग के माध्यम से 40 से 50 होल कर लगातार बॉस्टिंग किया जा रहा है। ईसीएल के आवास में रहने वाले परिवार काफ़ी भयभित है। काफी आवास में दरार पड़ रहे है। ईसीएल सालानपुर महाप्रबंधक, बंजिमारी एजेंट से दुरभाष के जरिये सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु बात नहीं हो पाया। बताया जाता है कि सीतारामपुर डीजीएमएस रीजन 3 के क्षेत्र में बंजिमारी कोलयरी पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *