समाचार

मालवाहक ट्रक के फंसने से लगा जाम,पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

Spread the love

कुल्टी:कुल्टी थाना के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन अंतर्गत नियामतपुर चितरंजन जी.टी.रोड अंदर पास आउट रेलवे पुल के पास एक बड़े मालवाहक ट्रक के फ़श जाने से आधे घण्टे से अधिक रेलवे पुल के दोनों ओर जाम लग गया। जाम से निजात दिलाने में नियामतपुर ट्रैफिक के साथ चौरंगी पुलिस का काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका थी। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब नियामतपुर चितरंजन जी.टी. रोड रेलवे पुल के दोनों ओर एक लंबा जाम लग गया। इस जाम की समस्या पर भाजपा कुल्टी विधानसभा के नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा ने कहा 25 दिसम्बर राष्ट्रीय छुट्टी के साथ बड़े दिन का उत्साह और उत्सव का दिन है। आज के दिन रेलवे पुल के पास जाम होना सही है या ग़लत यह इस पर विचार नहीं कर इस रेलवे पुल पर बराबर मालवाहक ट्रक का अटकना एक आम सी बात बन गईं है। विगत चार वर्षों से इस रेलवे ब्रिज पुल के अंदर रेलवे की ओर से सुव्यवस्थित तरीक़े से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। परतुं पुल के इस पार और उस पार जाने की जगह में कुछ कमी आ जाने से पुल भी काफ़ी समय क्षतिग्रस्त भी हो रहा है। श्री वर्मा ने कहा 2023 साल का अंतिम समय चल रहा है,2024 के नए वर्ष हेतु सभी उत्साहित है स्कूल बंद है चितरंजन नियामतपुर रेलवे पुल पास आउट एक नियामतपुर, पुरुलिया जिला, चितरंजन रेलवे नगरी, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। माँ कल्याणिस्वरी मंदिर, माईथन राज्य का सबसे बड़ा पिकनिक स्पोर्ट जाने का भी यही सड़क है। श्री वर्मा ने कहा आसनसोल रेल मंडल के इस अंडर पास आउट रेलवे पुल की तकनीकी रूप से मरम्मती करे और पुल के दोनों रास्तों को आरभ करें। आज के इस जाम की समस्या से निजात दिलाने में मैंने भी अपने भारत देश के एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरटे का सहयोग भी किया।

One Reply to “मालवाहक ट्रक के फंसने से लगा जाम,पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *