खेल

पूर्वी दिल्ली: वैश्य प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन, 6 टीमों ने हिस्सा लिया 

Spread the love

पूर्वी दिल्ली:खेल परिसर के ग्राउंड पर एक टीम दिल्ली की जानी मानी संस्था निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन परिवार की ओर से भी थी ,जिसकी अगुवाई संस्था के मुख्य सदस्य इंजीनियर सौरभ जैन एवं दीपांकर वार्ष्णेय ने की ।निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन की टीम को राधे कृष्णा ज्वैलर्स एवं बिल्डर्स के संरक्षक विशाल वर्मा ने स्पॉन्सर किया था।वैश्य प्रीमियर क्रिकेट लीग का मुख्य रूप से पार्षद एवं समाजसेवी मुकेश बंसल ,संदीप गर्ग,अभिषेक जैन ,सतीश गर्ग आदि ने कराया।पार्षद एवं समाजसेवी मुकेश बंसल वैश्य चेतना परिषद के संरक्षक है उन्होंने बताया की संस्था का उद्देश्य वैश्य समाज को जोड़ना और आगे बढ़ाना है संस्था गरीब कन्याओं की शादी ,रक्तदान शिविर और सामाजिक कार्य समय समय पर करती रहती हैली।ग के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मनोज तिवारी ,भाजपा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल , ए सी पी अक्षय रस्तोगी ,मानसरोवर थानाध्यक्ष प्रशांत यादव,इंटरनेशनल पैराथेलिट श्वेता शर्मा ,नेशनल पैराशूटर डॉक्टर दिव्या गोयल ,विधायक जितेंद्र महाजन ,संघ अधिकारी श्रवण जी,भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अनिल गुप्ता ,पार्षद चंद्र प्रकाश,निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन से डी पी.सिंह,डॉक्टर अरविंद सिंह,डॉक्टर विजय शर्मा ,अंशुल मल्होत्रा,अक्षय पाटोदिया,डॉक्टर रश्मि सिंह ,महेश जिंदल ,बलजीत सिंह, बृज भूषण,तरुण दत्त शर्मा,अमित वर्मा ,इंजिनियर सुशील वार्ष्णेय,शिव कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।कार्यकर्म के अंत में आयोजक समिति वैश्य चेतना परिषद के सभी सदस्यगण का सम्मान सफल आयोजन के लिए टीम निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन के द्वारा किया गया किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *