भागलपुर:कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहें स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार के दिन प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला जे एम एफ सी मेघचातर और एफ सी मसूरिया के बीच खेला गया। इस जबरदस्त सेमी फाइनल मुकाबला का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा जे एम एफ सी मेघचातर तीन दो से अपने पक्ष में किया और अपना स्थान फ़ाइनल में सुरक्षित किया। आज सोमवार के दिन 2:00 बजे द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला एफ सी घोड़ीचक और एम एस एफ सी गोविंदपुर के बीच खेला जाएगा। आज के मैच का शुभारंभ मुख अतिथी पूर्व मुखिया मथुरापुर जैनेंद्र कुमार, रूबी कुमारी उप मुखिया मथुरापुर, मुखिया मथुरापुर मंतोश महलदार, प्रदीप कुमार बाबूपुर पिरपैती, शुभम कुमार, वार्ड सदस्य मधुरापुर पंचायत शंकर कुमार, अरविन्द शर्मा, उषा देवी, सीमा जायसवाल, बबलू, रामानंद रंजन, अध्यक्ष इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। व्यवस्थापक मैनेजर प्रवेश सिन्हा, मैच निर्णायक की भूमिका में शंकर कुमार, रंजन कुमार एवं गौरव सीनू थे। मथुरापुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं मथुरापुर युवा संघ के मनीष स्पर्श नितेश तुषार और संजय मुर्मू ने आयोजन में भूमिका निभाई रामानंद रामायण, ललन कुमार, शिवेंद्र कुमार शंकर सोरेन ने कमेंट्री निभाया।

cepte haber
ankara haberler
ankara olay haber
izmir gündem haber
ankara güncel haberler
ankara haberler