प्रादेशिक

युवा सैनिक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Spread the love

जामताड़ा (गौतम ठाकुर):जामताड़ा जिला अन्तर्गत नाला – प्रखंड में , युवा सैनिक संघ के तत्वावधान में रविवार को इंटर महाविद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के कमल पंईतडी ने की। बैठक में मुख्य रूप से 2024 में आयोजित नेताजी जयंती समारोह की उपलब्धि एवं लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बीते कार्यक्रम का आयोजन, समुदाय के हर साल की भागीदारी एवं सफलता के लिए सबों ने खुशी का इजहार किया। सदस्यों ने कहा कि जयंती समारोह के उपरांत बचत राशि को बैंक में सुरक्षित रखने तथा सामाजिक विकास के बारे में कार्यक्रम तय करने संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा सैनिक संघ नाला की बैठक स्थानीय इंटर कॉलेज परिसर में हुई। अध्यक्षता कमल पांडेय ने की। यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर संघ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी। साथ ही इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर अभी से दीवार लेखन, फ्लैक्स बैनर लगाने, आर्थिक लाभ के लिए चैरिटी शो आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे युवा महोत्सव मनाने, संघ का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजू दास, , , , संजीव ठाकुर, विष्णु भंडारी, तापस भंडारी राम कृष्ण दास आदि उपस्थित थे।