आसनसोल,21 दिसंबर,2023:यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 03117/03118 कोलकाता–आनंद विहार–कोलकाता स्पेशल ट्रेन की परिचालन सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, समय और ठहराव के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
03117 कोलकाता–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 26.12.2023 को कोलकाता से रवाना होगी और 03118 आनंद विहार–कोलकाता स्पेशल ट्रेन 28.12.2023 को आनंद विहार से रवाना होगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।