समाचार

चित्तरंजन के बो-मार्केट स्थित शिव मंदिर के पास नशेड़ियों के जमघट से महिलाएं नहीं आती है मंदिर

Spread the love

* दारु अफीम गांजा आदि का रोज करते हैं सेवन
* कम उम्र की लड़कियों को भी देखा गया है नशा करते
* मंदिर कमेटी के लोग हैं परेशान
* पुलिस प्रशासन से शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कारवाई

पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
चित्तरंजन:चित्तरंजन रेल नगरी के बो-मार्केट स्थित शिव मंदिर के पास शाम होते ही युवा पीढ़ी के नशेड़ियों का रोज जमघट लगता है। बाईस से पच्चीस साल के युवा रोज यहां आकर ना सिर्फ दारु अफीम गांजा आदि नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं बल्कि नशे में आने के बाद अश्लील बातों से वहां के माहौल को भी गंदा करते हैं। यही कारण है कि शाम के समय महिला भक्तजन मंदिर आने से कतराती हैं।
उक्त सारी जानकारी देते हुए शिव मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया, कई बार इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई है। मगर, आज तक यहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिसकी वजह से इन नशेड़ियों का हौसला बुलंद रहता है।
आश्चर्य तो इस बात का भी है कि चित्तरंजन टाउनशीप में दिन और खासकर रात के समय पेट्रोलिंग गाड़ी को भी इस रास्ते में गश्त लगाते कभी नहीं देखा गया है।
मंदिर कमेटी के लोगों ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि गुरूवार को पूरा बो – मार्केट साप्ताहिक बंदी होने के बाद भी देर समय बाद मंदिर समीप वाली दूकान खूलती है और रात दस बजे के बाद तक यहां नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है।