50 लाख से चमकेंगे वार्ड 50 के पार्क*;सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया शिलान्यास
*जयपुर (आकाश शर्मा)।* राजस्थान दिवस सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार का दिन सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 50 के विकास के नाम रहा। इस दिन वार्ड 50 में 50 लाख रुपए की लागत से तीन पार्कों में वििभन्न विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ हुआ। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अहिंसा पार्क में विधिवत पूजा के बाद इन विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा।इसमें विधायक गोपाल शर्मा की पहल पर स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कोष से 35 लाख रुपए से लगाए जाएंगे। वहीं, राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी की अनुशंसा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से 15 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस सप्ताह और भारतीय नव वर्ष के अभिनंदन के लिए क्षेत्र के विकास और जनहित कार्याें से बढ़कर कोई सौगात नहीं हो सकती है। वार्ड 50 में अहिंसा पार्क, श्याम वाटिका और खड्डे वाला पार्क कृष्णा पथ के कायाकल्प परियोजना के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। अहिंसा पार्क को आदर्श पार्क के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्याम वाटिका और खड्डे वाला पार्क, कृष्णा पथ के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों की भी शुरुआत हो रही है।विधायक शर्मा ने कहा कि इन पार्कों में हरियाली बढ़ाने, पाथ-वे सुधारने, अस्थायी छायादार ध्यान-योग केंद्रों का विकास, बैठने की बेहतर व्यवस्था करने और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ये कार्य क्षेत्र की सुंदरता को नया आयाम देंगे।इस दौरान पार्षद पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, मंडल महामंत्री गौरव विजयवर्गीय, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर दत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, कबूल सिंह, बूथ अध्यक्ष अशोक शर्मा, आरडी सिंघल, वीना परिहार, योगेंद्र चतुर्वेदी, सुरेश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

पश्चिम बंगाल के बालू माफियाओं पर ईडी की दबिश;आसनसोल में भी चल रही छापामारी
सिविल लाइंस में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’, आत्मनिर्भर भारत का संदेश देंगे रेलमंत्री वैष्णव
विधायक गोपाल शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन,लीगल विंग के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने एमवीआई अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने सामुदायिक तालाब को दिया नया और टिकाऊ रूप
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सिविल लाइंस का गणेशोत्सव संपन्न
मणिपाल हॉस्पिटल ब्रॉडवे ने जटिल एयरवे स्टेंट ऑपरेशन में सफलता पाई