मैथन अलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष चंद्र अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्व स्तरीय एथलीटों, राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनों को सम्मानित किया गया

आसनसोल:मैथन अलॉयज लिमिटेड.ने आसनसोल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में देश की विश्व-स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय महिला एथलीट्स को सम्मानित किया। यह पहल कंपनी के CMD श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाला की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिनका उद्देश्य प्रतिभा-विकास के साथ- साथ महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना, उनके संघर्ष और सफलता की कदर करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे हुई, जहाँ मैथन अलॉयज परिवार और कंपनी की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों व मेहमानों का सादर स्वागत किया गया। उसके बाद हुआ पारंपरिक दीप प्रज्वलन (Lighting of the Lamp) समारोह, जिसमें निम्न प्रमुख अतिथि मंचासीन रहे:
• पोन्नम्बलम एस., आईएएस – जिला मजिस्ट्रेट (मुख्य अतिथि), सुबाशिनी ई., आईएएस – अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (अतिथि-विशेष), विश्वजीत भट्टाचार्य – एसडीएम, आसनसोल (अतिथि-विशेष), श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाला – सीएमडी, मैथन अलॉयज लिमिटेड, सुबोध अग्रवाला – सीईओ और निदेशक, मैथन अलॉयज लिमिटेड, अजय कुमार सिंह – क्षेत्रीय आयुक्त- I, सीएमपीएफओ, कोयला मंत्रालय, सरकार। भारत के, आसनसोल, विजय हुडा – बॉक्सिंग कोच, शिवानी शाह अग्रवाल – वर्ल्ड चैंपियन, केटलबेल स्पोर्ट्स, मिनाक्षी हुडा – वर्ल्ड चैंपियन, बॉक्सिंग, सीमा दत्ता चटर्जी – विश्व चैंपियन, पावरलिफ्टिंगदीप-प्रज्वलन के बाद, एक श्रद्धापूर्ण गणेश वंदना ने समारोह को पुण्य-आभा दी। तत्पश्चात, सामाजिक-कल्याण पहल हमारा संकल्प के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत दो सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों ने शाम को रंगीन व उल्लासपूर्ण बना दिया।कार्यक्रम का एक अनूठा आकर्षण रहा श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाला की जीवन यात्रा व उनके सामाजिक व आराधनात्मक कार्यों पर आधारित एक विशेष जीवनी वीडियो। वीडियो में उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला–सशक्तिकरण, जरूरतमंद बच्चों व होनहार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए वर्षों से किए गए कार्यों को उजागर किया गया, इस प्रकार यह दिखाया गया कि मैथन अलॉयज लिमिटेड सिर्फ एक औद्योगिक कंपनी नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानव कल्याण की दिशा में भी समर्पित है।
झलक के मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह के दौरान कई महिला एथलीट्स और अन्य राष्ट्रीय / राज्य-स्तरीय विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। प्रमुख सम्मानितों में शामिल थीं:
• मीनाक्षी हुड्डा – विश्व चैंपियन, मुक्केबाजी
• शिवानी शाह अग्रवाल – 6 बार की विश्व चैंपियन, केटलबेल खेल
• सीमा दत्ता चटर्जी – विश्व चैंपियन, पावरलिफ्टिंग
• भारती – वरिष्ठ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता; इसके अलावा युवा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल, और अन्य कई उपलब्धियाँ। शिखा नवल – बहु-बार राष्ट्रीय चैम्पियन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त खिलाड़ी। अंशु – राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट तथा राज्य-स्तरीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट। मंजीत – राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल तथा राज्य-स्तरीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी खिलाड़ी।
• राज्य स्तरीय चैंपियन पावरलिफ्टर श्री अल्ताब खान, सुश्री झूमा गोराई, सुश्री बिदिशा माझी, श्रीमान अक्षय घोष को भी सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न खेलों – बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन आदि से जुड़ी राष्ट्रीय व राज्य-स्तरीय पदक विजेता कई अन्य महिलाओं तथा पुरुष खिलाड़ियों को भी सम्मान से नवाज़ा गया।
सम्मान समारोह के बाद, कंपनी नेतृत्व और गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैथन अलॉयज लिमिटेड.भविष्य में भी खेल-विकास, प्रतिभा-पोषण, महिला सशक्तिकरण तथा संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य जारी रखेगी।समारोह का समापन एक आत्मा-उत्साह से भरे मैत्रीपूर्ण बॉक्सिंग मुकाबले और वेटलिफ्टिंग प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित अतिथि व दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही, सभी अतिथियों के लिए रिफ्रेशमेंट एवं स्नैक्स की व्यवस्था की गई थी, जिससे समारोह का माहौल गर्मजोशी एवं उत्सव-भाव से परिपूर्ण रहा।

पश्चिम बंगाल के बालू माफियाओं पर ईडी की दबिश;आसनसोल में भी चल रही छापामारी
सिविल लाइंस में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’, आत्मनिर्भर भारत का संदेश देंगे रेलमंत्री वैष्णव
विधायक गोपाल शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन,लीगल विंग के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने एमवीआई अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने सामुदायिक तालाब को दिया नया और टिकाऊ रूप
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सिविल लाइंस का गणेशोत्सव संपन्न
मैथन अलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष चंद्र अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्व स्तरीय एथलीटों, राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनों को सम्मानित किया गया