पुलिस को मिली कामयाबी;असलहे के साथ युवक गिरफ्तार
आसनसोल:आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के दामागोड़िया इलाके में शुक्रवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर चौरंगी फाड़ी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को मोटरसाइकिल समेत हिरासत में लिया। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसके पास से एक लोडेड हथियार बरामद हुआ। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।गिरफ्तार युवक की पहचान 22 वर्षीय रेहान राजा के रूप में हुई है। जो झारखंड के धनबाद का निवासी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि वह किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस की मुस्तैदी से उसके मंसूबों पर पानी फिर गया।शनिवार को आरोपी को आसनसोल अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस ने उसकी रिमांड की मांग की। सूत्रों के अनुसार, आगे की पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में लिया जा सकता है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है और क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है।

पश्चिम बंगाल के बालू माफियाओं पर ईडी की दबिश;आसनसोल में भी चल रही छापामारी
सिविल लाइंस में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’, आत्मनिर्भर भारत का संदेश देंगे रेलमंत्री वैष्णव
विधायक गोपाल शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन,लीगल विंग के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने एमवीआई अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने सामुदायिक तालाब को दिया नया और टिकाऊ रूप
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सिविल लाइंस का गणेशोत्सव संपन्न
मणिपाल हॉस्पिटल ब्रॉडवे ने जटिल एयरवे स्टेंट ऑपरेशन में सफलता पाई